Aamir Khan ने दिया था इलाज का भरोसा लेकिन फोन तक नहीं उठाया, प्रतिज्ञा के एक्टर की मौत के बाद भाई का खुलासा

 

 

Anupam Shyam brother reveals Aamir Khan promised to help TV actor but stopped receiving calls

मुंबई। पॉपुलट टीवी सीरियल 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' (Mann Ki Awaaz Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) का रोल निभाने वाले एक्टर अनुपम श्याम ओझा (Anupam Shyam Ojha) का 8 अगस्त को 63 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत मल्टिपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अनुपम श्याम के निधन के बाद उनके भाई अनुराग श्याम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने भाई की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर कई बड़े खुलासे किए। 

पिछले महीने ही हुआ मां का निधन : 
अनुराग श्याम ने बताया कि आमिर खान ने पहले उनके भाई का इलाज कराने का वादा किया था लेकिन बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। अनुराग श्याम ने आगे कहा कि हमारे परिवार बेहद तंगहाली के दौर से गुजरा। मेरी मां का निधन पिछले महीने ही प्रतापगढ़ में हुआ है। हम लोग अनुपम श्याम को वहां नहीं ले जा सकते थे क्योंकि प्रतापगढ़ में कोई भी डायलिसिस सेंटर नहीं है। ऐसे में अगर उन्हें वहां ले जाते तो बेहद जोखिमभरा हो सकता था।  

आमिर खान ने किया था ये वादा : 
अनुराग के मुताबिक, मेरे भाई अनुपम श्याम ने इसके लिए आमिर खान से बात की तो उन्होंने कहा कि वो प्रतापगढ़ में ही डायलिसिस सेंटर का इंतजाम करवा देंगे। हालांकि, कुछ महीनों बाद उन्होंने हमारा फोन उठाना ही बंद कर दिया। बता दें कि अनुपम श्याम लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। यहां तक कि उन्हें समय-समय पर डायलिसिस की जरूरत पड़ती थी। 

अनुराग श्याम ने यह भी बताया कि वो कुछ दिनों पहले 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान सेट पर गर्मी होने की वजह से उन्होंने ज्यादा पानी पी लिया और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें गोरेगांव स्थित लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

कई टीवी सीरियल में काम कर चुके अनुपम :
अनुपम श्याम ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया। इनमें अमरावती की कथाएं, रिश्ते, मन की आवाज प्रतिज्ञा, हमने ली है शपथ, डोली अरमानों की, कृष्णा चली लंदन और मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 शामिल हैं। बता दें कि अनुपम श्याम पिछले साल उस वक्त चर्चा में थे जब किडनी के इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। एसे मुश्किल दौर में टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी मदद की थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा