एक और फार्म हाउस पर डकैती, दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट, एक पखवाड़े में हो चुकी तीन वारदात

 


 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोदूकोटा, रायला व इसके बाद अब गाडरमाला में एक फार्म हाउस पर डकैतों ने धावा बोलकर एक दंपती को डरा-धमका कर बंधक बनाने के बाद बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली व कृषि उपकरण लूट ले गये। वारदात को लेकर इलाके में दहशत है। वहीं कारोई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 
कोरोई पुलिस ने हलचल को बताया कि उदयपुर जिले के फतरहनगर निवासी कुलदीप सिंह राणावत का गाडरमाला में कृषि फार्म है। इस फार्म की देखरेख मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नायनंद निवासी बद्रीलाल पुत्र कालू मीणा व इसकी पत्नी करते हैं। 30 जुलाई की रात मीणा दंपती फार्म हाउस पर थे। रात 12-1 बजे के बीच सात से आठ बदमाश फार्म हाउस में घूस आये। इन बदमाशों ने आते ही मीणा दंपती को दबोच लिया और उनसे फोन भी छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने दंपती को डराया-धमकाया। इसके बाद इन बदमाशों ने दंपती के कमरे में बंद कर दिया। 
बदमाशों ने फर्म पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली, उर्रई मशीन, मोरफ्लो सहित अन्य उपकरण लूट लिये और वहां से भाग छूटे। उधर, जैसे-तैसे दंपती कमरे से बाहर आया और वारदात की सूचन फार्म मालिक राणावत को दी। राणावत ने कारोई पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। बता दें कि इस तरह की एक पखवाड़े में यह तीसरी वारदात है। सबसे पहले बदमाशों ने कोदूकोटा में एक फार्म पर डकैती को अंजाम देकर एक ही परिवार के पांच लोगों से मारपीट कर उनके नकदी सहित लाखों रुपये के गहने लूट लिये थे। इसके बाद दूसरी वारदात को पिछले सप्ताह रायला थाना सर्किल में अंजाम देकर फार्म पर मौजूद दंपती पर हमला कर गहने लूट लिये थे। इन तीनों ही वाारदातों में पुलिस के हाथ लुटेरों और डकैतों का कोई सुराग नहीं लग पाया हे। उधर, लगातार हो रही इस तरह की वारदातों को लेकर किसानों में दहशत का माहौल है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना