गंगापुर के हर मोहल्लेवासी को मिलना चाहिए चंबल का पानी - विधायक त्रिवेदी

 

गंगापुर  (सुरेश शर्मा) सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी ने कस्बे में डाली जा रही चंबल परियोजना की लाइन का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। ठेकेदारों को समूचे गंगापुर नगर पालिका क्षेत्र में हर मोहल्ले में पेयजल की लाइनें डालने के निर्देश दिए। चंबल परियोजना की लाइन डाल रहे कर्मचारियों व ठेकेदारों को भी मौके पर बुला कर कस्बे के हर वार्ड में हर मोहल्ले में चंबल की लाइन डालने के लिए पाबंद किया। जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी कस्बे में पेयजल से संबंधित कोई समस्या नहीं रहे जिसका संपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश जारी किए गए। विधायक त्रिवेदी ने रायपुर रोड पर डाली जा रही चंबल की पाइप लाइन का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर चंबल के डाले जा रहे पाइपों की क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ली। ठेकेदारों को उच्च क्वालिटी के पाइप इस्तेमाल करने के निर्देश भी जारी किए। वहीं विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को चंबल परियोजना की लाइन जो ठेकेदारों द्वारा डाली जा रही है उस पर पूर्णतया निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए।

विधायक त्रिवेदी ने कहा कि समूचे सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चंबल परियोजना का पानी गांव गांव, ढाणी ढाणी पहुंचे। लोगों को पेयजल की सुविधा मिल सके। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, पार्षद फकरु खा पठान, प्रहलाद सुथार, धीरज चंदेल, राकेश व्यास, प्रकाश सेन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, विभाग के कर्मचारी, चंबल परियोजना के ठेकेदार उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा