सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़, की पूजा अर्चना
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, रेड़वास, ढे़लाणा, लसाड़िया ककरोलिया माफी, बनकाखेड़ा, चावंडिया, बड़ला, पीथास, खरेड़ आदि कई गांवों में सावन माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली | सुबह से ही शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक कर पूजा पाठ कर रहे हैं | भगवान का जलाभिषेक दुग्धाभिषेक, गंगा जल व पंचामृत से अभिषेक कर रहे हैं | वही भोलेनाथ का बेलपत्र, आख, धतुरे, फूलों से शिव प्रतिमा का श्रृंगार कर पुजा अर्चना की | वही भोलेनाथ से कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें