नगर परिषद् बिल्डिर्स एसोसिएशन ठेकदारों ने की बिलों के भुगतान की मांग, सभापति का किया घेराव
भीलवाड़ा । नगर परिषद् बिल्डिर्स एसोसिएशन के ठेकदारों ने आज अपने पुराने के बिलों के भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद् सभापति का घेराव किया। उन्होने परिषद् सभापति व नगर परिषद् आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें नगर परिषद् द्वारा करवाये गये पुराने कार्यों के बिलों का भुगतान करने की मांग की। उन्होने चेतावनी दी कि यदी 3 दिवस के भीतर बिलों का भुगतान नहीं होता है तो कार्य बहिष्कार किया जायेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें