मंत्रियों की संख्या में सचिन पायलट, तो विभाग बंटवारे में चला अशोक गहलोत का सिक्का? कैबिनेट विस्तार जल्द

 


राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल फेरबदल का ऐलान कभी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि प्रभारी महासचिव अजय माकन ने हाईकमान को मंत्रियों को लेकर फॉर्मूला सौंप दिया है. जल्द ही हाईकमान फेरबदल के इस फॉर्मूले को सीएम अशोक गहलोत को भेज सकती है. राजस्थान में पिछले 13 महीने से कैबिनेट का विस्तार फंसा हुआ है.कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राजस्थान कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Vistar) का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. कांग्रेस हाईकमान ने राज्य में सुलह फॉर्मूला निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप के पांच विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. वहीं विभाग का फाइनल फैसला सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

Ashok Ghelot and Sachin Pilot

सचिन पायलट कैंप के ये नेता रेस में- अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैबिनेट में सचिन पायलट कैंप के पांच नेताओं को जगह मिल सकती है. इनमें हेमाराम चौधरी, दीपेंद्र सिंह शेखावत, विश्वेंद्र सिंह, रमेंश मीणा और मुरारी लाल मीणा का नाम सबसे आगे है. विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को सचिन पायलट के साथ पिछले साल कैबिनेट से हटाया गया था.

वित्त और गृह विभाग पर सस्पेंस- वहीं राजस्थान कैबिनेट विस्तार से पहले वित्त और गृह विभाग को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सचिन पायलट ने दोनों में से एक विभाग अपने समर्थकों को देने की मांग की थी. वर्तमान में ये दोनों विभाग सीएम अशोक गहलोत के पास है. हालांकि माना जा रहा है कि ये दोनों विभाग सीएम के पास ही रहेगा.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना