हरिवंश कीर समाज की निकली कावड़ यात्रा
मंगरोप (मुकेश खटीक) । कस्बे में कीर समाज के लोगों ने सोमवार सुबह कावड़ यात्रा निकाली।इक्को पार्क स्थित मंसा पूर्ण महादेव से कावड़ यात्रा के साथ हरिवंश कीर समाज के युवा कंधों पर कावड़ लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ कस्बे के कीर मोहल्ले में स्थित हरिवंश कीर समाज शिव मंदिर पर पहुँचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।कावड़ यात्रा के दौरान कन्हैया लाल कीर,पुरण मल कीर,सीताराम कीर,राकेश कीर,शंकर कीर सहित समाज के अन्य युवक मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें