पेंटागन के बाहर पुलिसअधिकारी की चाकू मार हत्या, हमलावर भी ढेर

 


वाशिंगटन। अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन की इमारत के बाहर मंगलवार सुबह हमले की घटना में पेंटागन के एक पुलिस अधिकारी को हमलावर ने चाकुओं से घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मार गिराया गया। लोगों ने मौके पर गोलियां चलने की आवाज भी सुनी। अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि चाकूबाजी और गोलीबारी की घटनाएं एक दूसरे जुड़ी हैं या नहीं। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी पेंटागन की प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही सामने आने की उम्मीद है। इस घटना के बाद इमारत को लाकडाउन कर दिया गया।

अलिंग्टन काउंटी फायर डिपार्टमेंट के अनुसार इस घटना के बाद कई लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उन्हें गोली लगी है या किन्हीं अन्य कारणों से चोट लगी है। प्रशासन ने अब तक कोई विवरण नहीं दिया है।                       

पेंटागन की सुरक्षा करने वाली एजेंसी पेंटागन प्रोटेक्शन फोर्स ने ट्वीट किया कि यह घटना पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के मेट्रो बस प्लेटफार्म पर हुई। यह जगह पेंटागन की इमारत से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। यह जगह वर्जीनिया की अìलग्टन काउंटी में है। यह क्षेत्र वाशिंगटन, डीसी में पोटोमैक नदी के पार पड़ता है।घटना के समय इमारत के पास एक  एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर ने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी। कुछ अंतराल के बाद फिर एक गोली की आवाज सुनाई दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत