अफगानिस्तान छोड़ने के बाद पहली बार दुनिया के सामने आए अशरफ गनी, कहा- काबुल में रहता तो कत्लेआम शुरू हो जाता

 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को यूएई से ही अपने देश को संबोधित किया। अफगानिस्तान को छोड़ने के बाद गनी पहली बार दुनिया के सामने आए हैं। अशरफ गनी ने कहा कि मुझे भाग गया कहने वालों के पूरी बात जाननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं काबुल में रहता तो वहां कत्लेआम शुरू हो जाता। देश को छोड़कर मैंने काबुल की जनता को खूनी जंग से बचाया है। गनी ने आगे कहा कि वे शांति से तालिबान को सत्ता सौंपना चाहते थे। 

अफगानिस्तान को संबोधित करते हुए अशरफ गनी ने कहा कि उन्हें उनकी ईच्छा के खिलाफ देश से बेदखल किया गया। भगौड़ा कहने वालों को उनके बारे में जानकारी नहीं है। गनी ने दावा किया कि तालिबान के साथ उनकी बातचीत बेनतीज रही थी। वहीं, पैसा लेकर भागने के आरोपों का भी गनी ने जवाब दिया है। गनी ने कहा कि जहां तक पैसा लेकर भागने की बात है तो यह पूरी तरह से बेबुनिया है। 

अशरफ गनी ने कहा कि सुरक्षा वजहों से मैं अफगानिस्तान से दूर हूं। अगर मैं वहां रहता तो काबुल में कत्लेआम मच जाता। किसी अनहोनी से बचने के लिए मैंने देश छोड़ा है। इसलिए जो मुझे नहीं जानते हैं वो फैसला ना सुनाएं। उन्होंने कहा कि मैं अपने सुरक्षाबलों और सेना का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। बता दें कि यूएई पहुंचने से पहले खबर आई थी कि अशरफ खनी को ओमान में जगह नहीं मिलने के बाद युगांडा में शरण लेंगे लेकिन आज वो यूएई पहुंच गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत