झालावाड़ जिले में बाढ़ के हालात, कोटा-भोपाल मार्ग बंद

 

झालावाड़। कोटा संभाग में बारिश ने कहर बरपा दिया है। कोटा, बूंदी और बारां जिले के बाद अब झालावाड़ जिले में पिछले 12 घण्टे से भारी बारिश हो रही है। जिससे कालीसिंध, परवन, चंवली, रूपली आदि नदियां उफान पर आ गई है। भारी आवक के चलते नदियों ने रास्ते बदल दिए हैं और आसपास के कस्बों और गांवों में नदियों का पानी घुस गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आधा खानपुर पानी से घिर गया है। असनावर में पांच- सात फीट पानी भर गया है। स्टेट व नेशनल हाइवे बंद हो गए हैं। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा आपात स्थिति का जायजा लेने दौरे पर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में विकट हालाता है।
जिले के भीमसागर बांध में उजाड़ नदी उफान पर आ रही है। इस वक्त बांध के पांच गेट 50फीट खोलकर 42 हजार क्यूसेक पानी लगातार डिस्चार्ज हो रहा है। इस बांध अपनी भराव क्षमता खतरे निशान पर चल रहा है। लगातार आवक हो रही है। खानपुर में विकट हालात बने आधा कस्बा जलमग्नए घरो में फंसे लोगए हाईवे भी डूबेए दर्जनों वाहन पानी मे डूबे। रेस्क्यू और बचाव में लगे लोग। कई घर ढह गई। बाजारों में होकर बह रही है रूपली नदी। गोलाना कस्बे में 5 से 6 फीट पानी भरा कई दुकानें डूबी। मेगा हाईवे पोलिया पर 5 फ़ीट पानी। कस्बे का अन्य सभी कस्बे से संपर्क टूटा। भारी बारिश के चलते असनावर उपखंड के असनावर गांव में खालका पानी कई घरों में घुसा गया है। सोजपुर से परवन बांध स्थल अकावद सड़क मार्गए पिपलाज गांव का लगातार दूसरे दिन मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है। पिपलाज गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पानी फैल गया ऐसे में हालात जलमग्न हो रहे है। देदिया गांव में एनीकट के पानी के बहाव से एक छोर से सड़क उखड़ कर बह गई। सिमलखेड़ी गांव में स्टेट हाइवे सीसी सड़क निर्माण के दौरान पानी निकास का मार्ग नही छोडऩे से कई घरों में पानी घुस गया। रायपुर चवली बांध पर 35 सेंटीमीटर चादर चलने के बाद रायपुर पीड़ावा को जोडऩे वाली हिम्मतगढ़ पुलिया पर उफान आ जाने से हिम्मतगढ़ पीड़ावा का मार्ग बन्द हो गया। स्टेट हाइवे 89 कोटा-भोपाल मार्ग बंद हो गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत