माँ के अंतिम संस्कार में जा रहे एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत-

 

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गुरुवार की सुबह पुरैना कटया गांव के पास सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में पीछे से एक कार घुस गई। कार में सवार एक ही पर‍िवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 लखनऊ से ब‍िहार जा रहे थे कार सवार

शुरुआती जानकारी के मुुताबिक लखनऊ से एक प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार के साथ कार से बिहार जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार उक्त गांव के पास पहुंची अचानक आगे कंटेनर आ गई। चालक से ब्रेक लगाई लेकिन बारिश के कारण वह कार को नियंत्रित नही कर पाया। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गैस कटर का इस्तेमाल कर कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। सीओ कलवारी आलोक प्रसाद, एसओ नगर, एसओ कप्तानगंज मयफोर्स मौके पर मौजूद है। शवों का पंचनामा करने की तैयारी की जा रही है।

सीएम ने दुख जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे अजीज

लखनऊ के आशियाना में 20 साल से रहने वाले अब्दुल अजीज की माता का देहांत बुधवार को हो गया था। ऐसे में वह रात एक बजे के करीब परिवार के साथ कार से अपने गांव झारखंड के गोड्डा जिले के सिरसी महगमा जा रहे थे। इसी बीच हाईवे पर नगर थाना क्षेत्र के कटया गांव के समीप उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें वह,उनकी पत्नी के साथ तीन बेटियों की मौत हो गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत