गांव के मार्ग से ग्रामीणो व मवेशियों का निकलना हो रहा दुश्वार,

 

 गंगापुर - सहाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जल जीवन मिशन के तहत गांव में बिछाई गाड़ी पाइपलाइन के कारण समूचे गांव के मोहल्ले को खोद  दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों का मार्ग से निकलना भी दुश्वार हो गया। गांव में वाहनों का प्रवेश तो बंद ही हो गया। गांव के हर मोहल्ले के बीच खोदी गई पाइप लाइन हादसे को निमंत्रण दे रही है।

 सहाड़ा सरपंच चंदादेवी साल जी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सहाड़ा गांव में डाली जा रही पाइपलाइन ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी के चलते  गांव के 10 मोहल्लों की सड़कों को खोद दिया गया। 20 दिन से एक साथ गांव की सड़क मार्ग को तोड़ देने के कारण गांव में ग्रामीणों व मवेशियों का आवागमन ही बंद हो गया। वही गांव में समूची सड़कें खोद देने के कारण वाहनों का प्रवेश ही बंद हो गया। ग्रामीण अपने आशियाने तक पहुंचने के लिए भी जुगाड़ कर रहे हैं। जिसके चलते सहाड़ा के ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्लों की मुख्य सड़कें खोद देने के कारण रोजाना ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा सड़कों को खोद देने से सड़क मार्ग से यातायात व ग्रामीणों का निकलना बंद हो गया है। वही ग्राम पंचायत द्वारा ठेकेदार को सड़क मार्ग तोड़ने व पाइप लाइन डालने की एनओसी भी नहीं दी गई, फिर भी ठेकेदार मनमानी करते हुए गांव के अंजुमन मोहल्ला, माली मोहल्ला, मुख्य बाजार, स्कूल से खेमा का खेड़ा तक, सालवी मोहल्ला, ईदगाह मोहल्ला सहित 10 मौहल्लों की सड़क को खोद दिया गया। सड़कों में पाइप लाइन डालने के बावजूद भी दूरुसत नहीं किया गया। जिससे मोहल्लों व मुख्य सड़कों से ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।

वही चंबल परियोजना के अधिकारी मोडीराम व्यास ने बताया कि सहाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन हेतु पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जाने की शिकायत मिली रहीं हैं।  ठेकेदार को पाबंद करके खोद हुए सड़क मार्गो को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करवाया जाएगा, फिर आगामी लाइन डाली जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज