बाल संप्रेषणगृह की छत कूद भागा बाल अपचारी, तलाश में जुटी पुलिस, राहगीर से लूट के मामले में हुआ था निरुद्ध

 


 भीलवाड़ा हलचल। बालसंप्रेषणगृह पालड़ी से एक बाल अपचारी सोमवार को गार्ड को चमका देते हुये छत से कूद कर फरार हो गया। घटना खाने देने के दौरान घटी। बता दें कि यह बाल अपचारी पिछले दिनों ही बागौर थाना सर्किल में एक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़ा गया था।  फरार बाल अपचारी की पुलिस तलाश कर रही है। 
पुलिस व बाल संप्रेषणगृह सूत्रों के अनुसार, पालड़ी स्थित बाल संप्रेषण गृह में सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे खाना दिया जा रहा था। इसी दौरान लूट के एक मामले में निरुद्ध किया गया 17 वर्षीय बाल अपचारी गार्ड को चकमा देकर छत पर भागा और इसके बाद छत से कूद कर जंगल की ओर निकल गया। इससे बाल संप्रेषणगृह स्टॉफ में खलबली मच गई। 
गार्ड से मिली जानकारी के बाद बाल संप्रेषणगृह पदाधिकारियों  ने पुलिस कंट्रोल रूम के जरिये सदर थाने को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस की टीमें इस बाल अपचारी की तलाश में जुट गई। यह बाल अपचारी बांसवाड़ा जिले का बताया गया है। पुलिस ने बालक की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई है। बताया गया है कि बालक लोवर-टीशर्ट पहने हुये हैं और सिर पर लंबे बाल हैं। 
बता दें कि बागौर थाना सर्किल में गुरुवार दोपहर गोविंदपुरा निवासी नारू सुथार को अपने ससुराल लेसवा जाते समय कुडिया भैंरूजी कच्चे रास्ते पर दो बदमाशों ने नारु पर हमला कर सोने का नावा लूट लिया था। पुलिस ने वारदात के बाद ग्रामीणों की मदद से बांसवाड़ा जिले के मनोज सींगड़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया था। पुलिस ने शनिवार को मनोज को न्यायालय में पेश कर  रिमांड पर लिया था,  जबकि आल अपचारी को बाल सुधारगृह भिजवा दिया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना