बाल संप्रेषणगृह की छत कूद भागा बाल अपचारी, तलाश में जुटी पुलिस, राहगीर से लूट के मामले में हुआ था निरुद्ध
भीलवाड़ा हलचल। बालसंप्रेषणगृह पालड़ी से एक बाल अपचारी सोमवार को गार्ड को चमका देते हुये छत से कूद कर फरार हो गया। घटना खाने देने के दौरान घटी। बता दें कि यह बाल अपचारी पिछले दिनों ही बागौर थाना सर्किल में एक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़ा गया था। फरार बाल अपचारी की पुलिस तलाश कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें