पातलियास में नहीं बनी नालि‍यां तो मार्ग अवरुद्ध कर करेंगे धरना प्रदर्शन

 


मंगरोप (मुकेश खटीक) आजादी के 75 वर्षो बाद भी किसी गांव को अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़े तो ऐसा सुनकर बड़ा अजीब लगता है और शर्मनाक भी लेकिन ऐसा ही नजारा सुवाणा ब्लॉक में पीपली ग्राम पंचायत से पृथक होकर बनी नई ग्राम पंचायत पातलियास के बैरवा व जाट मोहल्ले में देखने को मिलेगा जहाँ अबतक एक भी बार नालियों का निर्माण नही हुआ है गांव के कई अन्य मोहल्लों में भी नालियां तो है लेकिन टूटी हुई है जिससे पंचायत प्रशासन को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।दूदाराम जाट ने हलचल को बताया कि नालियों की समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार ग्राम पंचायत पीपली में हर नये निर्वाचित सरपंच को अवगत करवाया था लेकिन गांव की इस प्रमुख समस्या को हरबार पूर्व सरपंचो ने अनदेखा किया है।मोहल्ले वासियो को पीपली से अलग नई पंचायत मिली तो उनको नव निर्वाचित सरपंच से उम्मीद थी कि अब तो नालियों की समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन वर्तमान सरपंच ने आगे से बजट न आने का हवाला देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।ग्रामीणों ने नालियों का निर्माण करवाकर बरसों से बनी समस्या से निजात दिलवाने की मांग की।10 दिनों के भीतर गांव की समस्या पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया तो ग्रामीण पातलियास मार्ग अवरुद्ध कर धरना प्रदर्शन करेंगे।ज्ञात रहे इस मार्ग से पीपली,भग्गा खेड़ा,बरसोलिया गेंदलिया सहित दर्जनों गांवों के लोग मजदूरी के लिए भीलवाड़ा व अन्य स्थानों पर आवागमन करते है।लेकिन इस मार्ग पर भी बरसात के दिनों में कीचड़ भरा रहता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज