कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भीलवाडा़ में तैयारियां शुरू

 


भीलवाड़ा (हलचल) तीसरी लहर की सुगबुगाहट को लेकर चिकित्सा महकमा अभी से सतर्क हो गया है और भीलवाड़ा में चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में चिकित्साकर्मी जुट गए है।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कल कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और अन्य चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया था। इसी दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू की जाय, इसमें कोई कोताही नहीं रहे। 
महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ.अरूण गौड़ को भी कोविड में अच्छ काम करने के लिए पुरस्कृत किया गया था। उन्होंने जयपुर से लौटने के बाद आज सुबह अस्पताल के कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। साथ ही उन्होंने चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिए कि वेंटीलेटरों को तैयार करें और वह सूची भी मांगी जिनमें कितने वेंटीलेटर काम कर रहे है और कितने खराब पड़े है। इसके अलावा ऑक्सीजन के कितने नये पॉइंट लगे है और कितने दुरूस्त है। इनकी भी जानकारी मांग गई। ताकि जरूरत पडऩे पर इनका तत्काल उपयोग हो सके, इसके लिए खराब पड़े ऑक्सीजन पॉइंट और वेंटीलेटरों को सुधारने का काम भी शुरू किया जाएगा। 
डॉ.गौड़ ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों पर इसका असर होने की संभावना को लेकर वेंटीलेटर युक्त वार्ड तैयार करने के भी निर्देश दिए गए है ताकि बच्चों का भी तत्काल उपचार हो सके। 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से भीलवाड़ा कोरोना मुक्त हो चला है और प्रतिदिन होने वाली जांचों में एक भी मरीज सामने नहीं आया है। इसके चलते कोरोना वार्ड खाली पड़ा है। ऐसे में उसकी देखरेख भी नहीं हो पा रही थी। इसकी फिर से साफ सफाई करने का काम शुरू किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा