राजू फौजी का साथी कांस्टेबल हत्या मामले में गिरफ्तार, चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा ले आई पुलिस

 

  भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबल की जान लेने वाली गैंग के सरगना राजू फौजी के साथी रमेश विश्नौई को आज पुलिस चित्तौडग़ढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर यहां ले आई। बता दें कि एक लाख रुपये के ईनामी रमेश ने एक दिन पहले ही चित्तौडग़ढ़ के एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर किया था।पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने कांस्टेबल हत्या मामले में हिसार में फरारी काटने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि वह, हिसार में एक शराब तस्कर के ठिकाने पर रहा था। इससे पहले उसने अपने साथी राजू फौजी के साथ ही कुछ दिन बिताये थे।    
सूत्रों के अनुसार, राजू फोजी के साथी रमेश विश्नोई पर  वर्ष-2011 में चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन थाने में  तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। वह इस मामले में तारीख पेशी पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ और उसकी जमानत जब्त हो गई। ऐसे में रमेश ने एक दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया था। 
आरोपित रमेश भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबल पवन जाट व औंकार रायका की हत्या के मामले में वांछित था। इसके चलते भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट के तहत रमेश को चित्तौडग़ढ़ जेल से प्राप्त किया और यहां ले आई।  इसके बाद उसे कोटड़ी थाने के सिपाही औंकार की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत