डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, हेलमेट न पहनने के कारण गंवानी पड़ी जान

 

कानपुर। बिधनू रमईपुर रौतारा मोड़ के पास रफ्तार से जा रहा डंपर स्कूटी सवार बुजुर्ग के लिए काल बनकर आया। दरअसल डंपर की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न होने से उनके सिर और नाक में गंभीर चोट आई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को डंपर समेत थाने के सामने पकड़ लिया। 

नौबस्ता आवास विकास निवासी 60 वर्षीय बासुदेव शुक्रवार दोपहर स्कूटी की सर्विस कराने रमईपुर जा रहे थे। रमईपुर में रौतारा मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे बासुदेव उछलकर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न होने से उनके सिर और नाक में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर थाने के सामने डंपर समेत पकड़ लिया। सूचना पर बिधनू सीएचसी पहुंची पत्नी शांति और बेटी ज्योति शव देख गश खाकर गिर पड़ी। पत्नी शांति ने बताया कि बीते वर्ष आज के ही दिन छोटे दामाद की भी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक को डंपर समेत हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना