डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, हेलमेट न पहनने के कारण गंवानी पड़ी जान

 

कानपुर। बिधनू रमईपुर रौतारा मोड़ के पास रफ्तार से जा रहा डंपर स्कूटी सवार बुजुर्ग के लिए काल बनकर आया। दरअसल डंपर की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न होने से उनके सिर और नाक में गंभीर चोट आई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को डंपर समेत थाने के सामने पकड़ लिया। 

नौबस्ता आवास विकास निवासी 60 वर्षीय बासुदेव शुक्रवार दोपहर स्कूटी की सर्विस कराने रमईपुर जा रहे थे। रमईपुर में रौतारा मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे बासुदेव उछलकर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट न होने से उनके सिर और नाक में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को पुलिस ने घेराबंदी कर थाने के सामने डंपर समेत पकड़ लिया। सूचना पर बिधनू सीएचसी पहुंची पत्नी शांति और बेटी ज्योति शव देख गश खाकर गिर पड़ी। पत्नी शांति ने बताया कि बीते वर्ष आज के ही दिन छोटे दामाद की भी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक को डंपर समेत हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत