उदयपुर हाइवे पर दौड़ते ट्रेलर में शॉर्टसर्किट से लगी आग, दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 


 गंगापुर सुरेश शर्मा। उदयपुर हाइवे स्थित पहुंना चौराहे पर सोमवार अल सुबह एक ट्रेलर शॉर्ट सर्किट के चलते आग की भेंट चढ़ गया। गंगापुर नगर पालिका से पहुंचे दमकल वाहन की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेलर चंदेरिया से भीलवाड़ा जा रहा था।  
 कारोई पुलिस के अनुसार, बावलास निवासी मालिक और चालक गोपाल पुत्र नंदलाल सोनी चंदेरिया से ट्रेलर लेकर भीलवाड़ा जिंदल सॉ लिमिटेड के लिए रवाना हुआ। ट्रेलर उदयपुर-भीलवाड़ा मार्ग स्थित पहुंना चौराहे पर पुलिया से नीचे से निकलते समय अल सुबह करीब चार बजे  अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रेलर के केबीन में आग लग गई।  चालक ने ट्रेलर से कूद कर खुद को बचाया। उसने अपनेस्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक ने कारोई थाने को सूचना दी। इसके बाद कारोई पुलिस की सूचना पर नगर पालिका गंगापुर से दमकल मौके पर पहुंची।  दमकल चालक शंकर लाल माली व नगर पालिका के कर्मचारियों ने 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से ट्रेलर का केबिन जलकर राख हो गया। वहीं आग के चलते हाइवे पर दोनों और कुछ देर जाम भी लगा। बाद में कारोई पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटवा कर मार्ग को सुचारु करवा दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना