साहब! मैं, गरीब हूं। पैर भी टूटा हुआ है, लेकिन बेबस की नहीं सुनीं खाकी ने, बेरहमी से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल/ अंकुर सनाढ््य। । लोडिंग टेंपो में बनी केबीन में चप्पल बैचकर अपना व परिवार का गुजर-बसर करने वाले सत्तूलाल तेली से दो पुलिसकर्मी बेरहमी से पीट रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सत्तूलाल अपनी गरीबी की दुहाई देते हुये यह कहते हुये सुनाई पड़ रहा है कि उसका पहले से पैर टूटा हुआ है, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी हर बात नजर अंदाज कर न केवल मारपीट कर रहे हैं, बल्कि उसके बाल तक खींचते दिखाई पड़ रहे हैं। धटना रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर आलमास क्षेत्र के झरना महादेव मंदिर परिसर की बताई जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें