होशि‍यार निर्धन छात्राओं की सेवा सच्चा मानव धर्म - चम्पावत

 


भीलवाड़ा (हलचल) । कृषि महाविद्यालय, सुवाणा, भीलवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम मे बांकरा, जालोर के भामाशाह राजूपाल सिंह चम्पावत ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा मूमल कंवर की पेमेन्ट सीट हेतु महाविद्यालय की फीस जमा कराते हुए बताया कि मै आभारी हूॅ । कृषि महाविद्यालय परिवार का जिनके कारण मुझे ये सेवा करने का मौका दिया गया। श्री चम्पावत ने बताया कि समाज की बेटियों को उच्च शिक्षा में कोई परेशानी ना हो उसके लिऐ हम पूरी तरह प्रयास करते है कि पैसों के कारण कोई होशियार बालिका उच्च शिक्षा न छोडे यही हमारा   ध्येय है उन्होने महाविद्यालय की फीस 80000.00 रूपयें जमा कराई।
कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा के अधिष्ठाता डाॅ. किशन जीनगर ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत ग्रामीण क्षैत्र की बालिकाए जो पूरे राजस्थान से यहां अध्ययनरत है। इनमे अगर कोई निर्धन परिवार से है तो उनकी मदद हेतु भामाशाहों से अपील की जाती है, ताकि धनाभाव के कारण कोई छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित न हो। डाॅ. जीनगर ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रणेता राव महेन्द्र सिंह, भगवानपुरा रहे। इन्होने सच्चे भामाशाहों को प्रेरित कर उन्हे कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा परिसर में आमंत्रित कर यह शुभकार्य अपने हाथों से करने का आग्रह किया जिन्हे भामाशाहों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जोधपुर से पहुंचकर छात्रा को आर्थिक सहयोग प्रदान किया इससे पूर्व भामाशाहों के भीलवाड़ा पहंुचने पर महाविद्यालय मे श्री राजूपाल सिंह चम्पावत, बांकरा, जालोर, श्री राजपाल सिंह, बांकली, पाली एवं श्री रविन्द्र पाल सिंह, मालुंगा, जोधपुर का माल्यार्पण कर  महाविद्यालय परिवार ने स्वागत किया। पूर्व मे भी महाविद्यालय की होशियार निर्धन छात्राओं को महाराणा कुम्भा ट्रस्ट, डाॅ. शिवदयाल धाकड़, श्री पूसा लाल शर्मा एवं अन्य भामाशाहों ने आर्थिक सहायता कर छात्राओं को आगे बढाने का मार्ग प्रशस्त किया। 
अन्त मे अधिष्ठाता डाॅ. जीनगर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज