मानसरोवर झील लबालब, जालेश्वर तालाब छलकने को
भीलवाड़ा । बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निबटने के लिए शासन-प्रशासन भले ही पुख्ता आपदा प्रबंधन का दावा करे लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है। आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासन ने जल संसाधन विभाग ने कंट्रोल रूम बना रखा है, पर इसे यह पता नहीं है कि शहर के पटेल नगर में स्थित मानसरोवर झील (किशनावतों की खेड़ी तालाब) तथा मांडलगढ़ का जालेश्वर तालाब लबालब हैं। विभाग बांधों के जल स्तर की अपनी मॉर्निंग रिपोर्ट में दोनों तालाबों में जल स्तर बिलो सील लेवल यानी जीरो बता रहा है। हालांकि विभाग का यह तर्क है कि किशनावतों की खेड़ी नगर विकास न्यास तथा जालेश्वर तालाब मांडलगढ़ |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें