हामी भरना सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ा
अजमेर. लोन देने के नाम पर आए कॉल पर हामी भरना सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ा। कॉलर ने बैंक संबंधित दस्तावेज हासिल कर खाते से पौने 2 लाख रुपए की नकदी साफ कर दी। पीडि़त सब इंस्पेक्टर ने गंज थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने धोखधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। हैडकांस्टेबल भागचन्द ने बताया कि सीआरपीएफ जीसी-2 फॉयसागर रोड में तैनात उप निरीक्षक विक्रमसिंह ने रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि उसे 31 जुलाई को कॉल आया। कॉलर ने खुदको रिलायन्स कस्टमर केयर से बोलने बताते हुए ऋण के लिए पूछा। एसआई सिंह ने ऋण लेने के लिए हामीभर दी। कुछ देर बात कॉलर का फिर से कॉल आया। उसने विक्रमसिंह से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक की फोटो मांगी। उन्होंने तीनों दस्तावेज की फोटो कॉलर को भेज दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें