हामी भरना सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ा


अजमेर. लोन देने के नाम पर आए कॉल पर हामी भरना सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ा। कॉलर ने बैंक संबंधित दस्तावेज हासिल कर खाते से पौने 2 लाख रुपए की नकदी साफ कर दी। पीडि़त सब इंस्पेक्टर ने गंज थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने धोखधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

हैडकांस्टेबल भागचन्द ने बताया कि सीआरपीएफ जीसी-2 फॉयसागर रोड में तैनात उप निरीक्षक विक्रमसिंह ने रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि उसे 31 जुलाई को कॉल आया। कॉलर ने खुदको रिलायन्स कस्टमर केयर से बोलने बताते हुए ऋण के लिए पूछा। एसआई सिंह ने ऋण लेने के लिए हामीभर दी। कुछ देर बात कॉलर का फिर से कॉल आया। उसने विक्रमसिंह से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक की फोटो मांगी। उन्होंने तीनों दस्तावेज की फोटो कॉलर को भेज दी।
साढ़े तीन लाख का लोन पास
एसआई विक्रमसिंह ने बताया कि उसको एक मैसेज आया। जिसमें उसके साढ़े तीन लाख रुपए का लोन अप्रूव होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद उसके बैंक खाते से एक लाख 78 हजार 849 रुपए की निकासी हो गई। रकम निकासी के दो दिन बाद तक कॉलर उससे ओर रकम की डिमांड करता रहा। पुलिस ने एसआई विक्रम सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी धर्मवीर सिंह जांच कर रहे हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज