पौधारोपण कर मनाया चौधरी का जन्मदिन
भीलवाड़ा (हलचल)। मांडल विधायक रामलाल जाट के सुपुत्र अंकित चौधरी का जन्मदिन भदाली खेड़ा स्कूल व देवनारायण मंदिर में पौधारोपण करके माला व साफा पहनाकर स्वागत कर केक काटकर मनाया गया । इस मौके पर सरपंच प्रत्याशी रामसखी देवी गुर्जर , प्रकाश गुर्जर, मुबारिक खां, सलीम उप पप्पू ,खा अंबालाल गुर्जर अयुब टाइगर अनु टाइगर शंकर मेघवंशी वार्ड पंच जगदीश जाट स्कूल स्टाफ मंदिर पुजारी सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें