सास को रास नहीं आया निम्न रहन सहन तो सुपारी देकर करवा दी दामाद की हत्या, तीन गिरफ्तार
जोधपुर। एक महिला को अपने दामाद का निम्र रहन-सहन रास नहीं आया तो उसने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर दामाद की हत्या करवा दी। यह हत्या एक टेलरिंग के साथ-साथ तंत्र-मंत्र करने वाले व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर की। मंडोर थाना पुलिस ने मदेरणा कॉलोनी में पिछले दिनों हुई हत्या का राजफाश करते हुये दामाद की सुपारी देने वाली सास सहित तीनों आरोपितों के गिरफ्तर कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें