मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, प्रेमी के कहने पर मुझे पीटती है

गोरखपुर। गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह वह उसे उसकी पत्नी से बचा ले। उसने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की एक दूसरे व्यक्ति से दोस्ती है और इसके चलते वह उसकी अक्सर पिटाई करती है। उसने आशंका जतायी है कि पुलिस उसे उसकी पत्नी से छुटकारा दिलवाए अन्यथा किसी दिन उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

पति ने पत्नी पर पिटाई का भी लगाया आरोप

युवक ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी करीब 18 वर्ष पूर्व हुई है। काम के सिलसिले में वह विदेश रहने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी की एक अन्य व्यक्ति से प्रेम हो गया। युवक ने बताया कि 10 माह से वह घर पर ही है। माह भर पूर्व उसने पत्नी व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने इसका विरोध किया तो पत्नी के दोस्त ने उसके साथ मारपीट की। मामला गोला थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

 

मारपीट में प्रेमी व पति गिरफ्तार, पत्नी ने कराई प्रेमी की जमानत

युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी की जमानत करा दी, लेकिन उसकी जमानत नहीं कराई। उसने कहा कि जमानतदार नहीं मिलने से उसे दो रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी आये-दिन उसकी पिटाई कर देती है। उसे रोका नहीं गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है। उसने एसपी साउथ से यह भी गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से छुटकारा दिलवाया जाए। एसपी साउथ एके सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। प्रभारी निरीक्षक गोला सुबोध कुमार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत