| भीलवाडा । देश व्यापी कमल पट्टी का अनावरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में रेलवे पटरी पार् गणेश मंडल के मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंधी वाल के सानिध्य में आज निम्न पदाधिकारियों की यहां कमल पटिका लगाई गई! इस अवसर पर ,जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, जिला मंत्री देवेंद्र डानी ,जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, जिला आई टी अजीत सिंह , मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार, पार्षद प्रकाश भील,मंडल मंत्री गोपेश पारीख,स्वाति सोनी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तेली, मंडल आईटी संयोजक विकास कचोलिया, राधेश्याम पारीक, सत्येंद्र बिरला, गजेंद्र सिंह, द्वारका जी काबरा, एडवोकेट राय सिंह, दीक्षित शर्मा,चंद्रवीर सिंह, ऋषि राज सिंह, आनंद सिंह, सत्यनारायण लोहार, मुकेश व्यास, मनीष व्यास, चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित थे। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें