दूधाधारी गोपाल मंदिर में झुलन महोत्सव पर मिष्ठान का झूला बनाया गया
भीलवाड़ा । पंडित कल्याण शर्मा ने बताया कि श्रावण में चल रहे राधा गोपाल प्रभू के झूलन महोत्सव में आज श्री राधा गोपाल प्रभु का नयनाभिराम दर्शन स्वर्णिम जरी की पोशाक धारण कराई गई । आज मिष्ठान के झूले पर प्रिया प्रियतम की छवि निराली थी और गोवत्स चेतन्य शर्मा द्वारा सुन्दर भजन कीर्तन कराए गए सभी भक्तो ने ख़ूब आनंद लिया पंडित नरेश पारीक द्वारा ठाकुर जी की आरती की गई ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें