तालिबान का भीलवाड़ा कपड़ा बाजार पर अटैक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

 

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल हलचल) अफगानिस्तान में तालिबान के अटैक का असर भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबारियों पर भी हुआ है यहां के व्यापारियों के करोड़ों रुपए वहां अटक गए और अभी व  मिल पाएंगे या नहीं इसे लेकर भी आशंका है।

कुछ दिन पहले तक भीलवाड़ा से अफगानिस्तान नियमित रूप से लाखों रुपए का कपड़ा निर्यात किया जा रहा था लेकिन करीब 1 महीने के भीतर तालिबान ने एक के बाद एक अफगानिस्तान के शहरों  पर अटैक कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और इसी के साथ भीलवाड़ा के कपड़ा कारोबार पर भी जबरदस्त अटैक हुआ है जानकारों की माने तो भीलवाड़ा से लाखों मीटर  कपड़ा अफगानिस्तान जा रहा था और जो कपड़ा पहले जा चुका है इसका भुगतान होना था लेकिन तालिबान के अटैक के बाद कपड़े का भुगतान भी अटक गया इसे लेकर भीलवाड़ा की कुछ कपड़ों  फैक्ट्रियां भी सकते में है।

एक कपड़ा कारोबारी ना बताएगी भीलवाड़ा के व्यापारियों के करोड़ों रुपए अफगानिस्तान में फंस गए हैं उधार में दिए गए कपड़े का भुगतान अब हो पाएगा या नहीं इसका खुलासा आने वाले वक्त नहीं पता लग पाएगा तालिबान का क्या रुख रहता है इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी यह भी जानकारी सामने आएगी कुछ व्यापारियों ने तो भुगतान देने से हाथ ऊंच कर दिए हैं

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा