सर्वज्ञ पानेरी मैन ऑफ* द मैच
भीलवाड़ा(हलचल)। जयपुर में चल रही अंडर-17 मानसून क्रिकेट लिक कल के दूसरे मैच में भीलवाड़ा केएल सैनी एकेडमी ने 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है एकेडमी कोड त्रिलोक चंद ने बताया कि पहले खेलते हुए 44 ओवर में 157 रन बनाए जिसमें *जयवर्धन सिंह का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए* सर्वज्ञ पानेरी की कप्तानी में खेलते हुए नाबाद 65 रन बनाए सर्वज्ञ पानेरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें