मोबाइल व्यवसायी हत्याकांड- गिरफ्तार मामा-भांजा की निशानदेही से वारदात में काम ली कार, मृतक के कपड़े व मोबाइल बरामद

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जयपुर के तुंगा इलाके के मोबाइल व्यवसायी की हत्या में प्रयुक्त कार, मोबाइल व कपड़े पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मामा-भांजा की निशानदेही से बरामद कर लिये। कपड़े व गाड़ी आरोपित के गांव से, जबकि मोबाइल जयपुर-दोसा हाइवे के बीच स्थित एक टोल के पास जंगल से बरामद कर लिया गया।  
मांडलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने हलचल को बताया कि बिजौलियां बूंदी मार्ग स्थित बिस्वामिल घाटे के नजदीक 29 जुलाई को दोपहर  दोसा जिले के नाका की ढाणी, सिंदोली निवासी व जयपुर के तुंगा इलाके में मोबाइल का व्यवसाय करने वाले रामकिशन मीणा की चेहरा जली लाश मिली थी। 
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुये  जयपुर पूर्व जिले के तुंगा निवासी अजय पुत्र बाबूलाल शर्मा और इसके मामा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के धतुरिया निवासी गोपाल पुत्र भैंरूलाल शर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया।  हत्या का कारण आपसी लेन-देन बताया गया। 
पुलिस अभिरक्षा में चल रहे दोनों आरोपितों अजय व गोपाल शर्मा को साथ लेकर पुलिस अजय के गांव पहुंची। जहां उसकी निशानदेही पर मृतक के कपड़े व वारदात में काम ली कार बरामद की गई। डीएसपी सिंह ने बताया कि मृतक का मोबाइल वारदात के बाद भागते समय राजाधोक टोल प्लाजा के पास जंगल में फैंक दिया था, जिसे आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिया गया। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।  
बता दें कि अजय व रामकिशन के बीच लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते  अजय ने अपने मामा गोपाल के साथ योजना बनाकर कोटा से रामकिशन मीणा को अपने साथ लिया और कार से बिजौलियां के रास्ते दोसा के लिए रवाना हुये। इस बीच, बिजौलियां के बिस्वा मिल घाटा पहुंच कर अजय व गोपाल ने रामकिशन के सिर पर पहले पत्थर से वार किया । इसके बाद उसके कपड़े उतार लिए । बाद में लाश को आग के हवाले कर दिया, लेकिन रिमझिम बारिश के चलते मृतक का चेहरा ही जला था। 

दस-बारह लाख रुपयों का था लेन-देन
डीएसपी सिंह के अनुसार, आरोपित अजय शर्मा व रामकिशन के बीच रुपयों का लेन-देन था। रामकिशन, अपने दिये हुये 10-12 लाख रुपयों का आरोपित अजय से बार-बार तकाजा कर रहा था। इससे परेशान होकर अजय ने अपने मामा गोपाल के साथ मिलकर रामाकिशन मीणा की हत्या कर दी थी।     

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत