मोबाइल व्यवसायी हत्याकांड- गिरफ्तार मामा-भांजा की निशानदेही से वारदात में काम ली कार, मृतक के कपड़े व मोबाइल बरामद
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जयपुर के तुंगा इलाके के मोबाइल व्यवसायी की हत्या में प्रयुक्त कार, मोबाइल व कपड़े पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित मामा-भांजा की निशानदेही से बरामद कर लिये। कपड़े व गाड़ी आरोपित के गांव से, जबकि मोबाइल जयपुर-दोसा हाइवे के बीच स्थित एक टोल के पास जंगल से बरामद कर लिया गया। दस-बारह लाख रुपयों का था लेन-देन |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें