लेन-देन के विवाद में हत्या कर जलाया था मोबाइल व्यवसायी का चेहरा, दो आरोपित गिरफ्तार

 

  भीलवाड़ा/ बिजौलियां कपिल विजय। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में पिछले दिनों में हुई जयपुर के मोबाइल व्यवसाई की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या लेन-देन के विवाद के चलते की गई थी। इस मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक जयपुर व दूसरा मध्यप्रदेश का युवक शामिल हैं। 
 बिजोलिया पुलिस ने हलचल को बताया कि बिजौलियां बूंदी मार्ग स्थित बिस्वामिल घाटे के नजदीक गुुरुवार सुबह एक युवक की चेहरा जली हुई अर्धनग्र लाश मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  इस दौरान मृतक की पहचान दोसा जिले के सिंदोली निवासी व जयपुर के तुंगा इलाके में मोबाइल का व्यवसाय करने वाले रामकिशन मीणा के रूप में की थी। 
शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल व घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे मोबाइल टावर की रेंज में आये मोबाइल खंगाले। सीसी टीवी फुटेज देखे। इस दौरान पुलिस को मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने  जयपुर के तुंगा निवासी राजेश पुत्र बाबूलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के धूलरिया निवासी गोपाल पुत्र भेरूलाल शर्मा को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनों ने रामकिशन की हत्या करना कबूल कर लिया। प्रथमदृष्टया हत्या का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। 
आरोपितों ने कबूल किया है कि रामकिशन मीणा के सिर पर पहले पत्थर से वार किया । इसके बाद उसके कपड़े उतार लिए । बाद में लाश की पहचान ना हो इसके लिए मृतक का चेहरा जला दिया, लेकिन बारिश के चलते लाश नहीं जली । पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि रामकिशन मोबाइल खरीदने के लिए 6 लाख रुपये लेकर कोटा जाने के लिए निकला था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना