टैंकरों से केमिकल चुराकर बैचने वाली गैंग का खुलासा, चालक-खलासी सहित तीन गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा हलचल। ट्रक टैंकरों से केमिकल चुराकर बैचने वाली एक गैंग का पुर थाना पुलिस ने राजफाश करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 2600 किलो केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उदयपुर की एक कंपनी की शिकायत पर की। पकड़े गये आरोपितों में टैंकर चालक व खलासी भी शामिल हैं। 

पुलिस के अनुसार, उदयपुर के उमरड़ा में स्थित इंडियन पोस्पेट लिमिटेड यूनिट 2 के सुपरवाइजर धारा सिंह पुत्र भागचंद गुर्जर ने 7 अगस्त को रिपोर्ट दी कि 6 अगस्त को कंपनी से टैंकर में केमिकल भरकर चालक मोतीखेड़ा, डबोक उदयपुर निवासी विजय सिंह पुत्र मानसिंह राणावत व खलासी गरणवास निवासी दिनेश पुत्र कन्हैयालाल दरंगा उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुये। भीलवाड़ा बाइपास पर हजारी खेड़ा में पूजा डंपर बॉडी रिपेयर पर कंपनी के टैंकर में से चालक विजय सिंह ने करीब 10 ड्रम लगभग 2600 किलो केमिकर चोरी कर बेच दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच की।   
पुलिस ने इस मामले में चालक विजय सिंह, खलासी दिनेश के साथ ही भीलवाड़ा के रायपुर थाना इलाके में रहने वाले नरेंद्र सिंह पुत्र शिवसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से 10 ड्रम करीब 2600 किलो केमिकल बरामद कर लिया। इस कार्रवाई को सीआई मुकेश वर्मा, एएसआई कैलाशचंद्र मीणा, ओमप्रकाश, कांस्टेबल विजय, नारायण लाल, हेमंत कुमार व दिनेश कुमार ने अंजाम दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना