टैंकरों से केमिकल चुराकर बैचने वाली गैंग का खुलासा, चालक-खलासी सहित तीन गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा हलचल। ट्रक टैंकरों से केमिकल चुराकर बैचने वाली एक गैंग का पुर थाना पुलिस ने राजफाश करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर 2600 किलो केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उदयपुर की एक कंपनी की शिकायत पर की। पकड़े गये आरोपितों में टैंकर चालक व खलासी भी शामिल हैं। 

पुलिस के अनुसार, उदयपुर के उमरड़ा में स्थित इंडियन पोस्पेट लिमिटेड यूनिट 2 के सुपरवाइजर धारा सिंह पुत्र भागचंद गुर्जर ने 7 अगस्त को रिपोर्ट दी कि 6 अगस्त को कंपनी से टैंकर में केमिकल भरकर चालक मोतीखेड़ा, डबोक उदयपुर निवासी विजय सिंह पुत्र मानसिंह राणावत व खलासी गरणवास निवासी दिनेश पुत्र कन्हैयालाल दरंगा उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुये। भीलवाड़ा बाइपास पर हजारी खेड़ा में पूजा डंपर बॉडी रिपेयर पर कंपनी के टैंकर में से चालक विजय सिंह ने करीब 10 ड्रम लगभग 2600 किलो केमिकर चोरी कर बेच दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच की।   
पुलिस ने इस मामले में चालक विजय सिंह, खलासी दिनेश के साथ ही भीलवाड़ा के रायपुर थाना इलाके में रहने वाले नरेंद्र सिंह पुत्र शिवसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से 10 ड्रम करीब 2600 किलो केमिकल बरामद कर लिया। इस कार्रवाई को सीआई मुकेश वर्मा, एएसआई कैलाशचंद्र मीणा, ओमप्रकाश, कांस्टेबल विजय, नारायण लाल, हेमंत कुमार व दिनेश कुमार ने अंजाम दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत