जवाहर नगर में थम नहीं रहा चोरों का उत्पात, बुजुर्ग महिला के गहने लूटे, मकान से नकदी व मोबाइल चोरी, मेडिकल स्टोर का कैमरा तोड़ा

 


  भीलवाड़ा हलचल। शहर के जवाहरनगर में लगातार चोरों के उत्पात से आमजन सहमा हुआ है। चोरों ने एक महिला के गहने लूट लिये। एक अन्य मकान से नकदी व मोबाइल चुरा लिया, जबकि मेडिकल स्टोर के बाहर लगा कैमरा भी चोर तोड़ गये। बढ़ती चोरियों का कारण, इलाके में पुलिस गश्त नहीं होना बताया गया है। 
जवाहरनगर के बैरवा मोहल्ला निवासी श्यामलाल बैरवा ने बताया कि उसके पड़ौस में महाराज की गली में रहने वाले उगमा बैरवा की पत्नी छग्गू बाई (70) मकान में सो रही थी।  पिछले दिनों चोरों ने कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने बुजुर्ग महिला की छाती पर पैर रखकर उसके गले में पहना मांदलिया  लूट लिया। कमरे में रखे 6 हजार रुपये भी ये बदमाश ले गये। इसी रात को जवाहरनगर में ही हरिजन बस्ती में रहने वाले भैंरू नामक व्यक्ति के मकान की दीवार फांदकर चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने वहां से मोबाइल और नकदी चुरा ली। भागते समय चोर हड़बड़ाहट में साथ लाई तलवार वहीं छोड़ गये।
इसी रात को रमन गहलोत के होटल के ताले तोड़कर  5 हजार रुपये व गुटखे चोर चुरा ले गये। इससे पहले चोरों ने जवाहरनगर में गुरुजी की होटल रोड पर स्थित गोपाल व्यास के गोपाल मेडिकल स्टोर के बाहर लगे दो मेसे से एक कैमरा तोड़ दिया। कैमरे में 5 बदमाश कैद मिले हैं। इनके पास लाठियां थी। कैमरा तोडऩे वाला बदमाश नकाबपोश था। यह वारदात रात 2.25 बजे हुई। उधर, लगातार चोरियों के चलते आमजन दहशत में हैं। कॉलोनी के बाशिंदों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त नहीं होने से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में कॉलोनी में गश्ती पाइंट लगता था, जिसे प्रताप नगर पुलिस ने हटा दिया। लोग लगातार पुलिस गश्त लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक गश्त नहीं लग पाई है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा