जवाहर नगर में थम नहीं रहा चोरों का उत्पात, बुजुर्ग महिला के गहने लूटे, मकान से नकदी व मोबाइल चोरी, मेडिकल स्टोर का कैमरा तोड़ा

 


  भीलवाड़ा हलचल। शहर के जवाहरनगर में लगातार चोरों के उत्पात से आमजन सहमा हुआ है। चोरों ने एक महिला के गहने लूट लिये। एक अन्य मकान से नकदी व मोबाइल चुरा लिया, जबकि मेडिकल स्टोर के बाहर लगा कैमरा भी चोर तोड़ गये। बढ़ती चोरियों का कारण, इलाके में पुलिस गश्त नहीं होना बताया गया है। 
जवाहरनगर के बैरवा मोहल्ला निवासी श्यामलाल बैरवा ने बताया कि उसके पड़ौस में महाराज की गली में रहने वाले उगमा बैरवा की पत्नी छग्गू बाई (70) मकान में सो रही थी।  पिछले दिनों चोरों ने कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने बुजुर्ग महिला की छाती पर पैर रखकर उसके गले में पहना मांदलिया  लूट लिया। कमरे में रखे 6 हजार रुपये भी ये बदमाश ले गये। इसी रात को जवाहरनगर में ही हरिजन बस्ती में रहने वाले भैंरू नामक व्यक्ति के मकान की दीवार फांदकर चोरों ने प्रवेश किया। चोरों ने वहां से मोबाइल और नकदी चुरा ली। भागते समय चोर हड़बड़ाहट में साथ लाई तलवार वहीं छोड़ गये।
इसी रात को रमन गहलोत के होटल के ताले तोड़कर  5 हजार रुपये व गुटखे चोर चुरा ले गये। इससे पहले चोरों ने जवाहरनगर में गुरुजी की होटल रोड पर स्थित गोपाल व्यास के गोपाल मेडिकल स्टोर के बाहर लगे दो मेसे से एक कैमरा तोड़ दिया। कैमरे में 5 बदमाश कैद मिले हैं। इनके पास लाठियां थी। कैमरा तोडऩे वाला बदमाश नकाबपोश था। यह वारदात रात 2.25 बजे हुई। उधर, लगातार चोरियों के चलते आमजन दहशत में हैं। कॉलोनी के बाशिंदों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त नहीं होने से चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में कॉलोनी में गश्ती पाइंट लगता था, जिसे प्रताप नगर पुलिस ने हटा दिया। लोग लगातार पुलिस गश्त लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक गश्त नहीं लग पाई है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज