नगर परिषद कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर किया धरना प्रदर्शन

 

भीलवाड़ा (हलचल) राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन द्वारा समायोजित कार्मिको को लगातार नगर परिषद भीलवाड़ा में दी जा रही नियुक्ति/पोस्टिंग से परिषद के मूल कर्मचारियो के हितो पर हो रहे कुठाराघात को रोकने केे संबंध में प्रदेश संगठन मंत्री  हरनारायण माली एवं स्थानीय अध्यक्ष शिव कुमार गारू के नेतृत्व आज 10 बजे फैडरेशन के बेनर तले गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल के नाम परिषद सभापति एवं आयुक्त को ज्ञापन दिया।
            प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि गंगापुर स्पिनफेड, गुलाबपुरा स्पिनफेड एवं अन्य विभागो से समायोजित हुए 22 कर्मचारियों को नगर परिषद भीलवाड़ा में नियुक्ति दी जा चुकी है एवं 02 कार्मिकों को और नियुक्ति दिये जाने हेतु निदेशालय द्वारा आदेश जारी किये गये है। 
            नगर परिषद भीलवाड़ा में वर्तमान में मंत्रालयिक, अधिनस्थ एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कुछ ही पद रिक्त है एवं निदेशालय द्वारा नियमित रूप से समायोजित कार्मिको के नगर परिषद भीलवाडा में पोस्टिंग के आदेश किये जा रहे है। जिससे नगर परिषद भीलवाड़ा पर अतिरिक्त वित्तिय भार उत्पन्न हो रहा है एवं भविष्य में कर्मचारियो के वेतन भुगतान में भी कठिनाई आने का संदेह है। साथ ही किसी कार्मिक की ड्युटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितो को दी जाने वाली अनुकम्पा नियुक्ति में भी पद रिक्त न होने की स्थिति में व्यवधान आने की संभावना है।
            इस संबंध में परिषद के सभी कर्मचारियों द्वारा राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के बेनर तले गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं विभिन्न विभागों से समायोजित कार्मिको को नगर परिषद भीलवाड़ा में दी जा रही पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई है। विभिन्न अनुभागों से समायोजित कार्मिको की नगर परिषद भीलवाडा मे दी जा रही पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक न लगने पर परिषद के सभी कार्मिको द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल की जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत