दो दशक से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है महिंद्रा की ये एसयूवी, आज भी कम नहीं है डिमांड

 

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की दमदार और पॉवरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो का नाम आज बच्चा-बच्चा जानता है। तकरीबन दो दशकों से भारतीय बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखनें में कामयाब रही इस कार को कंपनी ने पहली बार साल 2002 में पेश किया था। जिसके बाद इसका जादू ग्राहकों पर कुछ ऐसा छाया कि कंपनी की इस एसयूवी के आज भी लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। अपने मस्क्यूलर लुक्स और और बोल्ड डिज़ाइन की वजह से एययूवी आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। अगर इसे देश में कंपनी सबसे सफल कारों में से एक कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। आइये मौजूदा स्कॉर्पियो पर एक नजर डालते हैं।

फीचर्स : मौजूदा स्कॉर्पियो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है। साथ ही इसके इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी देखने को मिलता है और सेकेंड रो में भी एसी वेंट्स दिये गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड दिया है, इसके अलावा पावर स्टियरिंग देखने को मिल जाता है। हालांकि इस एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है, लेकिन 12वोल्ट के चार्जिंग सॉकेट फ्रंट और सेकेंड रो में अवेलेबल हैं। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें दो एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर भी आपको देखने को मिल जाता है।कीमत की बात करें तो इसे आप 12.59 लाख रुपये से लेकर 17.39 लाख रुपये तक के एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।

इंजन और पावर : स्कॉर्पियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसके मौजूदा मॉडल में यह सिर्फ डीज़ल में ही उपलब्ध है। इसमें एक 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर की क्षमता वाला mHawk डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 140bhp पावर और 319Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो स्कॉर्पियो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। हालांकि माना जा रहा है कि अपकमिंग नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो में कंपनी एक 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।

नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो : महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की आज भी काफी डिमांड वाली एसयूवी है। कंपनी इसे समय-समय पर अपडेट करती आई है। इसी के चलते कंपनी की इस कार का नया अवतार भी ग्राहकों को बहुत जल्द देखने को मिल जाएगा। दरअसल, अगले साल की शुरुआत में यानी 2022 में महिंद्रा, नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो को लांच करने जा रही है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले साइज़ में ज्यादा बड़ी होने वाली है। इसके अलावा पहली बार नई स्कॉर्पियो में सनरूफ का ऑप्शन भी दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें यह पहली बार है जब स्कॉर्पियो में सनरूफ जैसे फीचर को इंटरड्यूस किया जा रहा है। 

 

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा