भरतपुर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर फरार हुए गोतस्कर

 


जयपुर। राजस्थान में गोतस्करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद गोतस्करी जारी है। शुक्रवार आधी रात बाद करीब एक बजे भरतपुर जिले के नदबई इलाके में गोतस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर सात तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि 10 गायों को ट्रक में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गायों को गोशाला में भेजा है। पुलिस के अनुसार, पुलिस मुखबीर से सूचना मिली कि गोवंश से भरा एक छोटा ट्रक मेवात की तरफ से नदबई की तरफ जा रहा है। इस पर नदबई पुलिस ने नाकेबंदी करवाई। इलाके के ग्रामीणों ने भी इस काम में पुलिस का सहयोग किया।

देर रात करीब एक बजे ट्रक आता हुआ नजर आया तो पुलिसकर्मियों ने चालक की तरफ रुकने का इशारा किया। इस पर ट्रक में सवार सात तस्करों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की। सूचना मिलने पर आसपास के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। करीब 20 पुलिसकर्मियों ने 17 राउंड फायर किए। फायरिंग के बीच ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। तस्कर गायों से भरे ट्रक को मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस ने गायों को गोशाला में भेजने के बाद अज्ञात तस्करों के खिलाफ गायों की तस्करी का मामला दर्ज किया है। ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपितों की जानकारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य के भरतपुर और अलवर जिलों में गोतस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हरियाणा के तस्कर इलाके में सक्रिय हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत