कभी उल्टे पंख और सीधी गर्दन से उड़ने वाले पक्षी को देखा है? तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप

 

आपने आसमान में उड़ान भरते कई पक्षियों को देखा होगा, जो अपने पंख खोले मजे से उड़ रहे होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को इस तरह उड़ते देखा है, जिसमें उसकी गर्दन तो सीधी हो पर पंख उल्टे. ज्यादा चौंकिए मत, क्योंकि असल में ऐसा हुआ है और एक फोटोग्राफर ने ये अजीबोगरीब फोटो भी खींची है, जिसे देखने के बाद आपको हमारी बात पर भी यकीन हो जाएगा. तो क्या है ये इस पक्षी के उल्टा उड़ने का मामला, आइए सुलझाते हैं…

उल्टे पंखों से उड़ने वाला ये पक्षी एक गूज (goose) है. गूज लंबी उड़ानों के लिए जानें जाते हैं और बहुत से लोग इन्हें बत्तख भी समझ बैठते हैं, लेकिन असल में ये बत्तख नहीं, बल्कि एक तरह के माइग्रेटरी बर्ड होते हैं. लेकिन उल्टा उड़ने वाला ये गूज औरों से अलग है. उसकी इस तरह उड़ने वाली फोटो देख आपका दिमाग चकरा जाएगा और आप अपने फोन या लैप्टॉप की स्क्रीन को ही उल्टा कर के देखने लग जाएंगे. कैमरे में कैद हुआ ये नजारा दुर्लभ है. इस तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर का नाम विंसेंट कॉर्नेलिसेन (Vincent Cornelissen) है. विंसेंट ने बताया कि वो आराम से एक लेक के पास बैठकर पेड़ को देख रहे थे तभी उनकी नजर इस पक्षी पर पड़ी, जो कि ठीक से नहीं उड़ पा रहा था.उन्होंने तुरंत कैमरा निकालकर तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी. विंसेंट ने पाया कि हवा में ये पक्षी उल्टा उड़ रहा था पर उसकी गर्दन अपनी नॉर्मल पोजिशन से 180 डिग्री घूमी हुई थी. जिसका मतलब हुआ शरीर उल्टा था पर गर्दन अपनी सही जगह थी.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा