इस बार भी जन्माष्टमी पर नहीं सजेगी झांकियां, लगेगा मिश्री माखन का भोग

 


भीलवाड़ा (हलचल)। जन्माष्टमी पर इस बार भी झांकियां नहीं सजेगी लेकिन मंदिरों के भीतर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है। संकट मोचन हनुमान मंदिर में मिश्री माखन और पंजेरी का भोग लगेगा। 
संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने हलचल को बताया कि 30 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस साल भी दूसरी बार मंदिर के बाहर आकर्षक झांकियां भक्तों को देखने को नहीं मिलेगी। जबकि हर वर्ष यहां एक दर्जन से ज्यादा झांकियां सजाई जाती है जिन्हें देखने के लिए देर रात तक लोगों की कतारें लगती है। उन्होंने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर बालाजी को डायमण्ड का चोला चढ़ाया जाएगा। बाल गोपाल का दूध, दही और शहद से अभिषेक किया जाएगा। जबकि पंजेरी और मिश्री माखन का भोग लगाया जाएगा और 11 किलो का केक काटा जाएगा। मंदिर में रंग बिरंगे फूलों से सजावट होगी और मंदिर को विद्युत चलित लाईटों से सजाया जाएगा।
पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर के पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर परिसर में झांकी सजाई जाएगी। फूलों का श्रृंगार किया जाएगा। हनुमान जी का रजत श्रृंगार किया जाएगा। प्राकट्य काल में भगवान कृष्ण का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 12 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों का कोरोना नियमों की पालना की जाएगी। 
बड़ा मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, गणेश मंदिर, गांधी नगर स्थित शनि देव मंदिर में भी धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत