स्काउट द्वारा पौधे लगा कर अभियान का किया शुभारंभ
भीलवाड़ा । रा.उ.मा.विद्यालय, गागेड़ा स्काउट द्वारा छप्पियां महादेव मंदिर, मे सावन के तृतीय सोमवार के शुभ अवसर पर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया, जिसमे स्काउट निखिल योगी, भरत जांगिड़, रामगोपाल पुरोहित कुलदीप मेवाड़ा शांति लाल जाट, दीपक मोठिया व मंदिर पुजारी द्वारा छप्पियां महादेव मंदिर परिसर मे पीपल वृक्ष सहित अन्य 11 पोधें रोपें। इस दौरान सभी स्काउट ने वृक्षों की रक्षा करने। तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें