वाड्रा की कंपनी से जुड़े जमीन घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई, अधिकारियों की टीम बीकानेर पहुंची

 


 जयपुर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े जमीन घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम बीकानेर पहुंची है। टीम यहां दो दिन से जांच में जुटी है । टीम में शामिल अधिकारियों ने वाड्रा की कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों एवं जमीन के सौदों में शामिल रहे लोगों से पूछताछ की है ।

राजस्व विभाग से भी दस्तावेज जुटाए हैं ।जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी सीबीआई अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी जुटाई है। हालांकि इस संबंध में बीकानेर के पुलिस अधिकारियों ने अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। टीम अगले चार दिन तक बीकानेर में ही रहेगी । इससे पहले भी सीबीआई अधिकारी इस मामले की जांच के लिए कई बार बीकानेर आ चुके हैं ।

यह है पूरा मामला

रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां मौरीन वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने साल,2012 में बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में दलाल महेश नागर के जरिए 275 बीघा जमीन 79 लाख में खरीदी थी । कंपनी ने पहले 150 और फिर 125 बीघा जमीन खरीदी थी । यह जमीन महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आवंटित की गई थी ।इस जमीन से विस्थापित हुए लोगों के लिए दूसरे स्थान पर 1400 बीघा जमीन आवंटित की गई थी । आवंटन प्रक्रिया के दौरान विस्थापितों के नाम से फर्जी तरीके से जमीन आवंटित हुई थी । यहां जिन लोगों के नाम से जमीन का आवंटन हुआ था असल में वे थे ही नहीं ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत