खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर सांवलि‍याजी जा रहे पदयात्रि‍यों का स्‍वागत

 

भीलवाड़ा । क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर शाहपुरा (डाबला) से माली समाज की अगुवाई में सैकड़ों किसानों द्वारा शाहपुरा से लेकर सांवलिया जी धाम (मण्डपिया) तक पद यात्रा की जा रही है। आज इस यात्रा के भीलवाड़ा आगमन पर सांगानेर के पास सिंदरी के बालाजी परिसर में भीलवाड़ा माली (सैनी) महासभा द्वारा सभी पद यात्रियों का माल्यार्पणकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान व स्वागत किया गया व सभी यात्रियों को निःशुल्क भोजन व आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। 

माली (सैनी) महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाललाल माली ने बताया कि जिले में पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से किसानों के चेहरों पर शिकन बढ़ती जा रही है। कम बरसात होने से मुरझाती फसलों को देखकर धरती पुत्रों के भी चेहरे मुरझाने लगे है। अच्छी बारिश की कामना को लेकर गांवों में लोग कई तरह के जतन कर रहे है व इन्द्र देव को प्रसन्न करने में लगे हुए है। इसी के चलते सैकड़ों ग्रामीण किसान माली समाज के विनोद माली की अगुवाई में 300 किसानों ने शाहपुरा से पद यात्रा आंरभ हुई। पद यात्री रास्ते में जगह-जगह प्रमुख मंदिरों व शिवालयों में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामनाओं के साथ पूजा अर्चना करते हुए सांवलिया जी मंदिर पहुंचकर अनुष्ठान के साथ पद यात्रा का समापन करेंगे। इस यात्रा में समाज सेवी सत्यनारायण डाबला का विशेष सहयोग रहा। पद यात्रा में पदयात्रा अध्यक्ष रामपाल माली, प्रभुदयाल, राजू पारेता, सोदान, सांवर पारेता, दिलकुश, बल्लु, ओमप्रकाश, अनिल, मनीष, भागचंद, रामस्वरूप, गोपाल, मोहन, राजू पिन्टु, श्रवण व रामकिशन सहित सैकड़ों ग्रामीण किसान व महिलाएँ शामिल थी।

पद यात्रियों के स्वागत सम्मान के अवसर पर फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर गोयल मुरली सैनी महावीर माली सहित माली समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना