ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर युवक सुन रहा था गाना, कान में फटने से हो गई मौत

 


 जयपुर / चौमूं से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक युवक कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था, इसी दरम्यान ईयरफोन फट गया, जिससे युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के चौमूं के उदयपुरिया गांव में राकेश नागर नामक युवक कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था. इसी दौरान ईयरफोन फट गया. वहीं आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उक्त युवक की मौत हो गई है.इलाके में हड़कंप- बताया जा रहा है कि उक्त युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में ईयरफोन फटने की चर्चा चल रही है. वहीं हेल्थ विशेषज्ञों की मानें तो देश में यह पहली घटना है. बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से युवक की मौत हो गई है. कान में तेज आवाज की वजह से युवक डर से कार्डिएक अरेस्ट का शिकार हो गए.

लोकल ईयरफोन का न करे प्रयोग- बता दें कि पिछले कुछ सालों से बाजार में लोकल ईयरफोन आने लगा है. ये लोकल ईयरफोन सस्ती कीमत में मिल जाती है, जिसकी वजह से इसका प्रयोग धड़ल्ले से किया जाता है. इस ईयरफोन की वजह से हमेशा खतरा बढ़ा रहता है. राजस्थान की इस घटना से सबक लेते हुए लोकल ईयरफोन का उपयोग न करें. लोकल ईयरफोन के प्रयोग से ऐसी घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा