धन प्राप्ति से पहले स्वप्न में मिलते हैं ये संकेत

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 स्वप्न शास्त्र के अनुसार गहरी नींद में देखी या अनुभव की गई चीज़ें भविष्य में कुछ न कुछ संकेत अवश्य दे जाती हैं। आईए जानें सपने में कैसे महत्वपूर्ण रहस्य उजागर होते हैं, जिससे बड़े-बड़े लाभ मिल सकते हैं-

 

PunjabKesari ​​​​ Dreams and Money

 

 

जिस व्यक्ति को स्वप्न में सफेद सर्प दाहिने हाथ में काटता है, उसे पांच दिन के भीतर धन लाभ होता है।

स्वप्न में जो फूलों अथवा फलों को खाता है अथवा देखता है उसके घर में धन का आगमन होता है।

यदि व्यक्ति स्वप्न में किसी का वध करता है, पाश में अथवा जंजीर से बांधता है अथवा निंदा करता है उसे धन लाभ होता है।

दाख, सुपारी, नारियल, अखरोट स्वप्न में दिखने से धन प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति मस्त हाथी पर चढ़ा हुआ देखते हुए जाग जाता है और भयभीत नहीं होता, उसे बहुत धन प्राप्त होता है।

जिस व्यक्ति को स्वप्न में सारे बाल झड़े हुए अथवा अपने-आपको केशविहीन देखता है, उसे अतुल धन की प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति अपने पहने हुए वस्त्रों को, पलंग को, महल अथवा अपने घर को जलता हुआ देखता है, उसे सब तरह से लक्ष्मी प्राप्त होती है।

जो व्यक्ति स्वप्न में घनघोर वृष्टि होते देखता है या आग को जलाता हुआ देखता है उसे धन प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति अनाज की ढेरी, फैले हुए वृक्ष अथवा पर्वत के शिखर पर चढ़ा हुआ अपने आपको देखता है और जाग जाता है, उसे धन प्राप्ति होती है।

जो व्यक्ति स्वप्न में दूध वाले पेड़ पर चढ़ा हुआ अपने को देखता है और जागता है, उसे धन लाभ होता है।

स्वप्न में जो व्यक्ति इंद्र के धनुष को, सूर्य के रथ को अथवा शंकर के मंदिर को देखता है उसे धन लाभ अवश्य होता है।

PunjabKesari ​​​​ Dreams and Money
जो व्यक्ति स्वप्न में परकोटे, दरवाजे, सफेद छत्र को देखता है उसे धन मिलता है।

स्वप्न में जो मिट्टी खाता है अथवा पुल बांधता है उसे पशु धन लाभ होता है।

जो व्यक्ति स्वप्र में चतुरंगिणी सेना को देखता है अथवा अपने आपको मृत देखता है उसकी सम्पत्ति कभी नष्ट नहीं होती।

जो व्यक्ति स्वप्न में भुजबंद, हार, मुकुट प्राप्त करता है अथवा देखता है उसे धन प्राप्ति होती है।

कान, सिर, गले के गहनों को स्वप्न में प्राप्त करने या पहनने से व्यक्ति धन प्राप्त करता है।

मोती, कौड़ी और बेल को स्वप्न में देखने से धन प्राप्ति होती है।

स्वप्न में दाल, चावल अथवा मूंग को देखने, लेने या खाने पर व्यक्ति को धन प्राप्त होता है।

जो व्यक्ति स्वप्न में सरोवर व समुद्र को जल से परिपूर्ण देखता है अथवा अपने मित्र का विनाश देखता है, उसे अकारण या रास्ता चलते लाभ प्राप्त होता है।

अशोक, चम्पा, चंदन, गुलाबाश को स्वप्न में देखने पर धन प्राप्ति होती है।

इलायची, लौंग, कपूर, जायफल, सुगंधित पदार्थ को स्वप्न में देखने या खाने पर धन प्राप्त होता है।

बेला और जूही के पुष्पों का स्वप्न में दर्शन धनप्रदायक होता है ऐसा ही फल केवड़ा, गुलाब और वकुल के फूलों के देखने पर होता है।

स्वप्न में गन्ना या नागर-बेल के पान खाने से व्यक्ति को धन लाभ होता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना