गणेशपुरा में हुई संस्था प्रधानों की मासिक बैठक

 

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिडियास के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों की मासिक बैठक राजकीय माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में पीईईओ व  प्रधानाचार्य हरि नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 

बैठक में प्रधानाचार्य त्रिपाठी ने सभी संस्था प्रधानों को फील्ड में कार्य करने के इच्छुक स्टाफ से अध्ययन कराते हुए या किसी भी प्रकार का अच्छा कार्य करने पर उसका वीडियो बनाकर शेयर करने , नामांकन ,स्माइल -3 , एवं विद्यालय की समस्त सूचनाएं अपडेट रखने , वृक्षारोपण , एमडीएम, रोकड़ एवं विभिन्न मदों में जो भी राशि आई हैं उन्हें उन्हें मदवार खर्च कर यूसी तैयार रखने से संबंधित जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय द्वारा "विद्यालय एक नजर में " बुकलेट बनाकर तैयार रखें ताकि उन्हीं से " पीईईओ एक दृष्टि में  " बुकलेट तैयार की जा सके  ।साथ ही नवीन प्रवेश वाले बालक बालिकाओ का प्रपत्र 9 भरना , हाउसहोल्ड सर्वे से नामांकन व ड्रॉपआउट बच्चो की सूचना से मिलना होना चाहिए ,शाला दर्पण पर प्रत्येक कार्मिक की उपस्थिति अनिवार्य हैं एवं अवकाश भी ऑनलाइन ही करना है ,शाला दर्पण व यूडाइस में कोई अंतर नहीं होना चाहिए । एसएमसी का रजिस्ट्रेशन एवं पैन कार्ड अनिवार्य हैं, सभी संस्थाप्रधानों को विद्यालय का भौतिक सत्यापन कर प्रमाण पत्र पीईईओ कार्यालय में देना  है । त्रिपाठी ने बताया कि पोर्टल पर नामांकन अपडेट कर ले ताकि स्टाफिंग पैटर्न शीघ्र आरंभ होने वाला है  जिसमे कोई समस्या न हो । प्रत्येक कक्षा के कमजोर बालक बालिकाओं की सूची तैयार रखें विशेषकर यह सूची संस्था प्रधान के पास उपलब्ध होनी चाहिए । एन ए एस की तैयारी रखें जिनमें कक्षा  3 ,5 ,8, 10 कक्षाओं  का मूल्यांकन होगा । इस अवसर पर व्याख्याता श्याम लाल शर्मा ने मिड डे मील एवं नामांकन संबंधी जानकारी दी ।  बैठक में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला पटवारी ने प्रधानाचार्य त्रिपाठी को विद्यालय अवलोकन के साथ बच्चों का पोर्टफोलियो एवं अन्य रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया जिनकी त्रिपाठी ने बारीकी से जांच की आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर अध्यापक उदय शंकर सोनी , हरकेश मीणा, मुन्नी शर्मा, कीर्ति गुर्जर ,मीना बिड़ला, कांता हेड़ा ,रामेश्वर लाल राव ,अन्नू स्वर्णकार ,सुरेंद्र राठौड़,सुरेश कुमार सर्वा, संस्था प्रधान मुकेश कुमार स्वर्णकार, शिव प्रसाद शर्मा ,कैलाश चंद्र शर्मा ,शिवकुमार तिवारी ,  समेत सभी उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज