काशीपुरी महिला मंडल ने मनाया सावन महोत्सव, गाए भजन
भीलवाड़ा। काशीपुरी महिला मंडल की ओर से शुक्रवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर काशीपुरी में कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए सावन महोत्सव मनाया गया। संयोजिका सूरज शर्मा ने बताया कि भगवान राधाकृष्ण का फूलों और पत्तियों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। महिलाओं ने ढोलक मंजीरे पर कीर्तन की है रात, प्यारो प्यारो लागे भोला, तेरा ही सहारा कान्हा आदि भजनों को गाया । सभी ने भगवान से कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना की। अंत मे प्रसाद का वितरण किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें