बेरां में चोरों ने दूसरे दिन फिर दी दस्तक, चोरी की हुई मूर्ति छोड़ गये मंदिर के बाहर, पुलिस ने ली कब्जे में
बेरां भैंरूलाल गुर्जर। रायला थाने के बेरां गांव में चोरों ने लगातार दूसरे दिन दस्तक दी है। इस बार चोरों ने कोई चोरी नहीं की, बल्कि कहीं और से चोरी की रामदेवजी की मूर्ति को एक मंदिर के बाद छोड़कर भाग छूटे। रायला पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया कि चोर ये मूर्ति कहां से चुराकर लाये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें