बेरां में चोरों ने दूसरे दिन फिर दी दस्तक, चोरी की हुई मूर्ति छोड़ गये मंदिर के बाहर, पुलिस ने ली कब्जे में

 


 बेरां भैंरूलाल गुर्जर। रायला थाने के बेरां गांव में चोरों ने लगातार दूसरे दिन दस्तक दी है। इस बार चोरों ने कोई चोरी नहीं की, बल्कि कहीं और से चोरी की रामदेवजी की मूर्ति को एक मंदिर के बाद छोड़कर भाग छूटे। रायला पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया कि चोर ये मूर्ति कहां से चुराकर लाये।  
जानकारी के अनुसार, बैरां में मंगलवार की रात्रि को एलआईसी एजेंट गोपाल गुर्जर के मकान पर धावा बोलकर नथ, पायजेब, दस हजार रुपये चुरा ले गये थे। इस वारदात के दूसरे दिन चोरों ने इसी गांव में फिर दस्तक दी। इस बार चोरों ने गांव में कोई चोरी नहीं की, बल्कि कहीं ओर से चुराई गई एक मूर्ति को बेरां के रेगर मोहल्ला स्थित रामदेवजी के मंदिर के बाहर चबूतरे पर छोड़ गये। 
सुबह पूजा-अर्चना करने मंदिर गये ग्रामीणों ने यह मूर्ति चबूतरे पर लावारिस हालत में देखी। मंदिर के पुजारी नारायण लाल रैगर ने यह मूर्ति रामदेवजी की और अष्टधातू से बनी होने की बात कही है। इसके बाद पूर्व सरपंच मोहनलाल ने रायला थाने में इस लावारिस मूर्ति की सूचना दी। बाद में रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को कब्जे में कर थाने ले गई। अभी यह पता नहीं चल पाया कि यह मूर्ति चोरों ने कब और कहां से चुराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, माना जा रहा है कि चोरों ने इस मूर्ति को चांदी की जानकर चुराया, लेकिन मूर्ति चांदी की नहीं होने से इसे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना