नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज तो रुकेगी सैलरी, सरकार ने जारी किया निर्देश

 


अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और अबतक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. हरियाणा सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है.हरियाणा सरकार ने यह फैसला फ्रंटलाइन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए लिया है. फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरुआत फ्रंट लाइन वर्कर्स से ही की थी. ऐसे में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर आपने वैक्सीन नहीं ली है, तो वेतन नहीं मिलेगा.राज्य सरकार वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करना चाहती है. ऐसे में वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा लोग फोकस करना जरूरी है. सरकार कर्मचारी भी वैक्सीनेशन को गंभीरता से लें इसलिए हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है.हरियाणा सरकार के फैसले की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि राज्य में 18 साल से ऊपर के करीब 1.80 करोड़ लोगों में से 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी है. इसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी, बिजली, पंचायती राज और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल.हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारी के वैक्सीनेशन गंभीरता से लिया है.ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे जिसमें कर्मचारियों के वैक्सीन ना लेने की बात थी. कई सरकारी कर्मचारी दूसरी डोज लेने नहीं जा रहे थे.ऐसे कई मामले सामने थे जिसमें सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली थी. एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 1 करोड़ 23 लाख 86741 लोग खुराक ले चुके हैं. सबसे अधिक टीका लगवाने वालों में युवा शामिल हैं.

  •  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज