बेकाबू ट्रक ने दो दुकानों के टीनशेड को टक्कर मारने के बाद तीन दोस्तों को लिया चपेट में, एक की मौत, दो घायल

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के खजूरी गांव में मंगलवार रात तीन दोस्तों को एक ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गये, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवकों को चपेट में लेने से पहले बेकाबू ट्रक ने एक मेडिकल स्टोर व परचूनी दुकान के टीनशेड को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। 
शक्करगढ़ पुलिस ने हलचल को बताया कि हादसे को लेकर खजुरी निवासी चुन्नीलाल पुत्र नारायण रैगर ने रिपोर्ट  दी है। इसके मुताबिक परिवादी का भतीजा खजूरी निवासी देवराज (17) पुत्र हजारी रैगर, अपने दो दोस्तों देवा रैगर व अभिषेक मीणा के साथ मंगलवार रात दस बजे चांदनी होटल की ओर से घूमकर तेजमल रैगर के मकान के सामने पहुंचे, तभी एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुये अशोक जैन के मेडिकल व किराणा की दुकान के छप्पर को टक्कर मारता हुआ आया। ट्रक ने परिवादी के भतीजे और उसके दोनों दोस्तों को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, देवराज व उसके दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया, जहां देवराज को ज्यादा चोट आने से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही देवराज ने दम तोड़ दिया। वहीं देवराज के दोनों दोस्तों देवा व अभिषेक को भी चोट आने से उन्हें भी हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने देवराज के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें घटना के वक्त युवक डीजे साउंड पर डांस करते हुये नजर आ रहे हैं और इसी दौरान आया ट्रक युवकों को चपेट में लेता हुआ वीडियो में दिखाई पड़ रहा है। शक्करगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज