गंगापुर सहकारी समिति में खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

 

गंगापुर (सुरेश शर्मा) समूचे क्षेत्र में मानसून की बरसात के बाद किसानों ने अपनी फसलें बोई। लंबे समय से सहकारी समितियों में खाद की किल्लत के चलते आज गंगापुर सहकारी समिति में खाद के कटों से भरा हुआ ट्रेलर पहुंचा। सूचना आज ही की तरह फैल गई और क्षेत्र के किसानों की भारी भीड़ गंगापुर सहकारी समिति में एकत्रित हो गई। किसान खाद के कट्टे लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सहकारी समिति से लेकर मुख्य सड़क तक लम्बी कतारें लगी हुई थी।

 गंगापुर सहकारी समिति के सदस्य राजकुमार वैष्णव ने बताया कि लगातार खाद की डिमांड के बाद भी आपूर्ति कम आने के कारण किसानों की मांग बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को गंगापुर सहकारी समिति में कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड, कृभको यूरिया के सात सौ कट्टो का खेप पहुंचा। 10 बजे ट्रेलर सहकारी समिति में पहुंचा कि किसानों की कतारें लग गई। सभी किसानों को आधार कार्ड पर दो यूरिया के कट्टे वितरण किए जा रहे हैं। सात सौ कट्टो का खेप गंगापुर सहकारी समिति में पहुंचा, जिसे तत्काल किसान को आधार कार्ड पर कट्टे वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया। क्षेत्र में यूरिया खाद की मांग होने के कारण किसान सहकारी समिति में खाद लेने पहुंचे। भारी भीड़ के चलते किसानों को कतार लगाकर बारी-बारी से खाद के कट्टे दिए जा रहे हैं।

एक और मानसून की बेरुखी दूसरी और खाद की किल्लत दोहरी मार झेल रहे हैं किसान। जहां एक और समय पर बरसात नहीं आने से किसानों की चिंताएं बढ़ी हुई है। वही सहकारी समितियों में भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों की दोहरी चिंताएं बढ़ गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा