जिला परिषद की शिक्षा स्थायी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने गुर्जर

 

भीलवाड़ा (हलचल) जिला परिषद की शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को जिला परिषद में निर्वाचन अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र बैरवा की देखरेख में हुए। इसमें जिला परिषद के वार्ड नंबर पांच से भाजपा सदस्य नंदलाल गुर्जर को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। इस समिति में शुक्रवार को हुए चुनाव में पांच सदस्य चुने गए थे। इनमें भाजपा के चार सदस्य शान्ता गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, सुशीला पुरी, मीनाक्षी पाराशर भाजपा तथा कांग्रेस की एक सदस्य गरिमा जोशी शामिल हैं। नंदलाल गुर्जर के अलावा अध्यक्ष का फार्म और किसी भी सदस्य ने नहीं भरा। ऐसे में सर्वसमति से नंदलाल गुर्जर को अध्यक्ष चुन लिया गया। इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला परिषद की छह स्थायी समितियां हैं।
प्रशासन एवं स्थापना समिति में जिला प्रमुख और वित्‍त एवं कराधान समिति में उप जिला प्रमुख अध्यक्ष होते हैं, इसलिए वे स्वत: ही अध्यक्ष हो गए। प्रशासन एवं स्थापना समिति में पांच सदस्यों के शुक्रवार को हुए चुनाव में बलवीरसिंह चुण्डावत, भंवरलाल गुर्जर, शिवराज कुमावत, रामलाल खटीक, व शंकर लाल जाट चुने गए। इसकी अध्यक्ष जिला प्रमुख बरजी बाई भील होंगी। वित्‍त एवं कराधान समिति में कंकुदेवी कुमावत, भैरी तेली, शान्तादेवी मीणा, शंकरलाल गुर्जर तथा बालूलाल का निर्वाचन हुआ था। इस समिति के अध्यक्ष उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर बने हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत